उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

औली में रोप-वे का लुत्फ उठाने के लिए अब जेब करनी पड़ेगी ढीली, जानें कितना बढ़ा किराया

गढ़वाल मंडल विकास निगम ने रोपवे और औली में संचालित चेयर लिप्ट के किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है.

GMVN increase ropeway and chairlift

By

Published : Feb 6, 2019, 1:10 PM IST

जोशीमठ: गढ़वाल मंडल विकास निगम ने रोप-वे का किराया बढ़ा दिया है. अब सैलानियों को जोशीमठ से औली तक जाने के लिए एक हजार रुपये का टिकट खरीदना होगा. पहले ये टिकट 750 रुपये था. चेयर लिफ्ट का किराया भी तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपये का दिया गया है.

पढे़ं- लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ली बैठक, दिये जरूरी निर्देश

चमोली पहुंचने वाले पर्यटकों को रोप-वे और चेयर लिफ्ट का लुत्फ उठाने के लिए अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. गढ़वाल मंडल विकास निगम ने रोपवे और औली में संचालित चेयर लिप्ट के किराए में बढ़ोत्तरी की है. जोशीमठ से औली तक जाने में पर्यटकों को एक हजार रुपये का टिकट खरीदना होगा, यह टिकट पहले 750 रुपये की थी. चेयर लिफ्ट का किराया भी तीन सौ से बढ़ाकर पांच सौ रुपये का दिया गया है.

बता दें, जोशीमठ-औली रोपवे 4.15 किलोमीटर की दूरी है. अधिकांश पर्यटक हिमालय की श्रृंखलाओं का लुत्फ उठाने के लिए रोपवे से सफर तय करते हैं. जीएमवीएन के महाप्रबंधक बीएल राणा ने बताया कि आगामी सोमवार ले लागू हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details