चमोली:गैरसैंण को नए पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भराड़ीसैंण में ईको पार्क, इंटरप्रिटेशन सेंटर, ट्रेकिंग एडवेंचर और नेचर कंजर्वेशन बनाने की योजना बनाई है. बीती 15 को सीएम ने खुद इसकी घोषणा की थी. जिसका जिम्मा केदारनाथ वन प्रभाग को दिया गया था. जिस पर केदारनाथ वन प्रभाग ने अब काम करना शुरू कर दिया है.
केदारनाथ वन प्रभाग के उप वन संरक्षक अमित कंवर ने बताया कि ईको पार्क की डीपीआर पर काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भराड़ीसैंण में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सकता है. क्योंकि, भराड़ीसैंण में पर्यटन की अपार संभावनाए हैं. यहां प्रकृति का अनमोल खजाना भी है, जो एक परफेक्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन सकता है.