उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर राख - चमोली न्यूज

आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है. प्रशासन ने नुकसान का जायजा लिया, जिसके बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा.

चमोली
चमोली

By

Published : Apr 23, 2020, 11:46 AM IST

Updated : May 24, 2020, 6:51 PM IST

चमोली: कर्णप्रयाग विकासखंड में एक घर में आग लगने की घटना सामने आई है. आग से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

जानकारी के मुतााबिक त्रिकोट गांव में भरत सिंह कोटियाल अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार को परिवार के सभी सदस्य खेत पर काम करने गए हुए थे, तभी अचानक घर में आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तबतक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

पढ़ें- रामनगर: 'कोरोना वॉरियर' मीडिया वाले लोगों को राशन भी बांट रहे

घटना की सूचना मिलते ही कर्णप्रयाग तहसीलदार सोहन सिंह रांगड़ भी मौके पहुंचे. तहसीलदार रांगड़ ने बताया कि दो कमरों में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया है. घर में हुए नुकसान का निरीक्षण कर लिया गया है. पीड़ित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा.

Last Updated : May 24, 2020, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details