उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

थराली के विधायक और पूर्व विधायक में 'वर्ड वॉर', एक ने दूसरे को कह दिया 'शिक्षागिद्ध' - corruption on munni devi

थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह और पूर्व विधायक जीतराम के बीच वर्ड वॉर चल रहा है. पूर्व विधायक के भ्रष्टाचार के आरोपों का मुन्नी देवी ने पलटवार किया है.

tharali news
tharali news

By

Published : Nov 11, 2020, 6:52 PM IST

थरालीः विधायक मुन्नी देवी शाह और पूर्व विधायक जीतराम के बीच 'वर्ड वॉर' चल रहा है. पहले जीतराम ने मुन्नी देवी पर विधायक निधि में कमीशन खाने और अधिकारियों से सेंटिंग करने का आरोप लगाया तो अब मुन्नी देवी ने जीतराम पर पलटवार किया है. मुन्नी देवी ने जीतराम को शिक्षा गिद्ध कह दिया. जीतराम इस वक्त नैनीताल में किसी कॉलेज में प्रोफेसर हैं. मुन्नी देवी ने कहा कि जीतराम शिक्षा विद् नहीं शिक्षा गिद्ध हैं.

आज विधायक मुन्नी देवी शाह ने थराली के वन विभाग गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बात करी. उन्होंने पूर्व विधायक जीतराम पर हमला बोला. कहा कि यदि जीतराम के पास मेरे खिलाफ भ्रष्टाचार का कोई सबूत है तो सार्वजनिक करें, अन्यथा आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति छोड़ जनता को गुमराह करना छोड़ दें.

थराली के विधायक और पूर्व विधायक में 'वर्ड वॉर'.

विधायक मुन्नी देवी शाह ने कहा कि पूर्व विधायक खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और अब मेरे कार्यकाल के विकास उनसे पच नहीं रहा है. पूर्व विधायक के कार्यकाल में रेन पलबरा मोटरमार्ग पर डामरीकरण के नाम पर 28 लाख का घोटाला सामने आया था. जिसे भाजपा सरकार ने उजागर किया. इस घोटाले में उनके करीबी और लोक निर्माण विभाग थराली के तत्कालीन अधिशासी अभियंता के विरुद्ध चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है.

पढ़ेंःपहले दिया तीन तलाक अब डाल रहा हलाला का दबाव, पीड़िता पहुंची थाने

मुन्नी देवी शाह ने अपने कार्यकाल में विकास कार्यों का उल्लेख भी किया कहा कि एक शिक्षक होने के बावजूद डॉ. जीतराम स्कूल-कॉलेजों में शिक्षक नहीं भेज सके. जबकि उनके कार्यकाल में अधिकांश विद्यालयों में शिक्षकों के पद पूरे भरे जा चुके हैं. नारायणबगड़ में महाविद्यालय खुल चुका है. तलवाड़ी महाविद्यालय में करोड़ो ंकी योजनाएं संचालित कर रूसा के तहत कार्य कराया जा रहा है.

दरअसल, बीते दिनों पूर्व विधायक डॉ. जीतराम ने थराली की वर्तमान विधायक मुन्नीदेवी शाह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. कहा था वे विधायक निधि में 10% कमीशन लेती हैं और अपने आवास पर अधिकारियों की बैठक कर सेटिंग-गेटिंग करती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details