उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, चालक की मौत - चमोली हिंदी समाचार

देर रात चमोली के गोपेश्वर-मंडल स्थित सड़क मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

chamoli
रोड एक्सीडेंट में कार चालक की मौत

By

Published : Jun 11, 2020, 11:07 AM IST

चमोली:गोपेश्वर-मंडल मोटरमार्ग पर बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर गंगोल गांव के पास गहरी खाई में गिर गई. सुबह होने पर ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से रेस्क्यू कर घायल ड्राइवर अस्पताल ले पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.

रोड एक्सीडेंट में कार चालक की मौत

घटना गंगोल गावं के पास की है. जहां पर कार खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं, सुबह इस मामले की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया.

ये भी पढ़ें: नैनीताल के जलाल गांव में तेंदुए ने 80 बकरियों को मार डाला

वहीं, थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताय कि सुबह लोगों द्वारा कार दुर्घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे कार चालक को मृत घोषित कर दिया. शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details