चमोली:गोपेश्वर-मंडल मोटरमार्ग पर बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर गंगोल गांव के पास गहरी खाई में गिर गई. सुबह होने पर ग्रामीणों ने इस दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद घटना स्थल पहुंची पुलिस ने गांव वालों की मदद से रेस्क्यू कर घायल ड्राइवर अस्पताल ले पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया.
घटना गंगोल गावं के पास की है. जहां पर कार खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वहीं, सुबह इस मामले की सूचना गांव वालों ने पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया.