देहरादूनः चार धाम की यात्रा 7 मई से शुरू हो गई है. चार धामों में से एक प्रसिद्ध धाम बदरीनाथ मंदिर के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुलने जा रहा है. हिमालय की ओट में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित बदरीनाथ धाम के कपाट शुक्रवार सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर खुलेंगे. इससे पहले मंगलवार को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुले. इसके बाद गुरुवार को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कपाटोद्धाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगी.
अभिजीत मुहूर्त में 4.15 मिनट पर खोले जाएंगे बदरीनाथ के कपाट, 11 बजे खुलेंगे तुंगनाथ के कपाट - तुंगनाथ
शुक्रवार सुबह डोली चोपता से धाम के लिए रवाना होकर 10.30 बजे तुंगनाथ पहुंचेगी, पूर्वाह्न 11 बजे विधि-विधान के साथ तुंगनाथ के कपाट खोले जाएंगे.
कल खुलेंगे कपाट.
हर साल अप्रैल और मई महीने में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलते हैं. बसंत पंचमी के दिन बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तारीख तय की गई. इस साल 10 मई 2019 को सुबह अभिजीत मुहूर्त में 4 बजकर 15 मिनट पर बदरीनाथ मंदिर के कपाट खोले जाएंगे. कपाट खुलने के बाद करीब 6 महीने तक चार धाम की यात्रा जारी रहेगी. देशभर से श्रद्धालु बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे.
Last Updated : May 10, 2019, 12:03 AM IST