चमोली: जिले के गोपेश्वर स्थित मंडल क्षेत्र में फेसलिटी क्वारंटीन सेंटर बनाए गए है. इन सेंटरों की व्यवस्थाओं को देखने के लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मंडल पहुंचकर औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने मेडिकल टीम से क्वारंटीन में रखे गए लोगों के स्वास्थ्य संबंधी फीडबैक लिया. उन्होंने आवास, भोजन और साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.
बता दें कि कोरोना से बचने के लिए जनपद के गोपेश्वर स्थित मंडल में संस्कृत महाविद्यालय परिसर और राजकीय एलोपैथिक भवन को फेसलिटी क्वारंटीन सेंटर बनाया गया है. दोनों सेंटरों में 12 लोगों को रखा गया है. डीएम स्वाति एस भदौरिया ने निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय परिसर में तत्काल सोलर लाईट लगवाने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए रात्रि में होमगार्ड की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं.