थराली:देवाल विकास खंड में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता तहसील के संचालन की मांग काफी समय से करते आ रहे हैं. वहीं, जिले के मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे और निवर्तमान अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्नियां ने औपचारिक रूप से तहसील का उद्घाटन कर दिया है. साथ ही जल्द अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों की तैनाती की बात कही है.
दरअसल, साल 2016 में प्रदेश के तत्कलीन मुख्यमंत्री ने थराली के देवाल विकास खंड को अलग तहसील का दर्जा देने का शासनादेश जारी किया था. लेकिन आजतक इस तहसील में अधिकारियों की तैनाती नहीं हो सकी, जिसकी वजह से इसका संचालन नहीं शुरू हो पाया था. क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और स्थानीय जनता तहसील के संचालन की मांग पर काफी समय से करते आ रहे हैं. वहीं, जिले के मुख्य विकास अधिकारी हंसा दत्त पांडे और निवर्तमान अपर जिलाधिकारी मोहन सिंह बर्नियां ने औपचारिक रूप से तहसील का उद्घाटन कर दिया है. साथ ही जल्द अधिकारियों की तैनाती की बात कही गई है. इसके लिए जनप्रतिनिधियों और सथानीय जनता ने प्रसन्नता व्यक्त कर जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है.