रुद्रप्रयाग/चमोली: रुद्रप्रयाग के जखोली क्षेत्र में वन विभाग की टीम ने 4 तस्करों को दबोचा है. जिनके पास से 202 नग काजल की लकड़ी की गांठें बरामद हुई है. आरोपी इन गाठों को बेचने के लिए सहारनपुर ले जा रहे थे, लेकिन पकड़े गए. वहीं, गौचर में पुलिस ने चार जुआरियों को दबोचा है. जिनके पास से सवा 3 लाख की नकदी और फोन बरामद हुआ है.
काजल की लकड़ी के साथ नेपाली मूल के चार तस्कर गिरफ्तार:उप प्रभागीय वनाधिकारी देवेंद्र सिंह पुंडीर ने बताया किवन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जखोली की टीम चेकिंग अभियान चला रही थी. तभी एक कार आती दिखाई दी. संदेह के आधार पर कार संख्या UK 07 AE 8600 को रोका गया. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें से 202 नग काजल की गांठें बरामद हुई.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में कब थमेगी वन तस्करी? काजल की लकड़ी के साथ 3 गिरफ्तार, वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज