थरालीः दूसरे राज्यों से सस्ते दामों में शराब लाकर उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में खपाने का कारोबार तेजी से चल रहा है. आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस ऐसे शराब तस्करों को गिरफ्तार भी कर रही है. लेकिन उसके बावजूद भी शराब तस्करी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. दूसरी तरफ पहाड़ में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में शराब सप्लाई भी की जा रही है. खास बात ये है कि पुलिस गश्त के बावजूद भी शराब खपाई जा रही है. इसी क्रम में चमोली की थराली पुलिस ने सिमलसैंण के पास एक बोलेरो वाहन से 11 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है.
थराली में शराब माफियाओं के हौसले आए दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं. थराली पुलिस ने ऐसे ही दो शराब तस्करों को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिमलसैंण से पकड़ा है. दोनों शराब तस्कर बोलेरो वाहन से शराब तस्करी कर रहे थे. वाहन से पुलिस ने 11 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है. प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि शराब की तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन को सीज व दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःआबकारी विभाग के हत्थे चढ़ा नशा तस्कर, 17 पेटी शराब बरामद, पहाड़ में खपाने की थी तैयारी