चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में दंपति के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पत्नी पोखरी में फांसी के फंदे से लटकी तो वहीं पति ने जोशीमठ में अलकनंदा नदी में छलांग मार दी. एसडीआरएफ की टीम अलकनंदा नदी से पति की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक पोखरी विकास खंड के सतूड़ गांव निवासी विनोद नेगी की करीब 10 महीने पहले ही शादी हुई थी. विनोद नेगी के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. वहीं बहनों की शादी हो चुकी है. विनोद नेगी की ससुराल भी पोखरी ब्लॉक के मोहनखाल के पास है.