चमोली: प्रदेश के साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते दिन चमोली मे कोरोना के 223 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बढ़ते मामलों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है.
गौर हो कि जिला मुख्यालय गोपेश्वर से 38, पोखरी से 37, कर्णप्रयाग से 36, घाट से 36, जोशीमठ से 34, गैरसैंण से 22 तथा थराली देवाल, नारायणबगड़ व अन्य स्थानों से 20 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली. स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है. जिले में अब तक 5399 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसमें से 3910 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. जबकि 1296 लोग अभी संक्रमित हैं.
गौचर व गैरसैंण बैरियर पर बाहरी प्रदेशों से आने वाले नागरिकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है. कोविड संक्रमित 87 मरीजों को कोविड सेंटर में रखा गया है. इसके अलावा 1184 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है. मेडिकल टीम द्वारा होम आइसोलट मरीजों की नियमित जांच की जा रही है. ब्लॉक एवं सिटी रिस्पांस टीमों द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना संक्रमण की नियमित जानकारी दी जा रही है.