थराली: निर्माण कार्यों में रॉयल्टी के नियमों के किये गए बदलाव और बढ़ी हुई जीएसटी दरों के विरोध में थराली ठेकेदार संघ ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया (Contractors protest against government). इस दौरान ठेकेदार संघ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के दफ्तरों में तालाबंदी भी (protest against royalty rules) की.
ठेकेदारों ने अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन, PWD और सिंचाई विभाग के दफ्तर में की तालेबंदी - थराली लेटेस्ट न्यूज
रॉयल्टी के नियमों में किए बदलावों को लेकर ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है. शनिवार को ठेकेदारों ने थराली में लोक निर्माण विभाग और सिंचाई विभाग के दफ्तरों में तालाबंदी की. साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.
ठेकेदार संघ ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए रॉयल्टी के नियम ढील देने और बढ़ी हुई जीएसटी की दरों को वापस लेने की मांग की. ठेकेदार संघ ने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि सरकार जल्द से जल्द ठेकेदारों की मांग को पूरा नहीं करेगी तो वे अपने आंदोलन को और उग्र करेंगे और सड़कों पर उतरकर उग्र प्रदर्शन करेंगे.
पढ़ें- देहरादून में तबाही के मंजर की ग्राउंड रिपोर्ट, मालदेवता सरखेत में कई गांवों का संपर्क टूटा
वहीं, थराली विधानसभा क्षेत्र में 22 अगस्त से शुरू होने वाली ऐतिहासिक नंदा देवी राजजात के यात्रा मार्ग की स्थिति बदहाल चल रही है. ऐसे में यदि ठेकेदारों का विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा तो यात्रा मार्गो को सुधारने में लोक निर्माण विभाग को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि विरोध में गए ठेकेदारों ने विभाग में कार्यरत जेसीबी मशीने वापस लेने के साथ ही निर्माण कार्यों के टेंडर और नए निर्माण कार्यों का बहिष्कार करने का भी मन बनाया है.