चमोली :बदरीनाथ धाम की यात्रा सुव्यवस्थित तरीके से चल रही है. अभी तक 1826 श्रद्धालु भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं. बीते रोज 367 श्रद्धालु और सोमवार को 264 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. बदरीनाथ पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यात्रियों की संख्या में इजाफा देखते हुए धाम में होटल व्यवसायियों ने अपने रेस्टोरेंट्स को खोलना शुरू कर दिया है.
कोरोना महामारी के चलते इस साल अभी तक केवल उत्तराखंड के लोगों को रही बदरीनाथ जाने की अनुमति दी गई है. जिलाधिकारी चमोली स्वाति एस भदौरिया के निर्देशानुसार लामबगड़ में बदरीनाथ जाने वाले सभी श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग एवं वाहनों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. सभी श्रद्धालुओं को मंदिर में दर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है.