चमोली:जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया शुक्रवार को अचानक विकासखंड घाट पहुंची, जहां उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में कई खामियां मिली. जिसको लेकर उन्होंने अस्पताल में मौजूद अधिकारियों को फटकार भी लगाई और चिकित्सा अधीक्षक का वेतन भी रोकने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी भदौरिया दोपहर को करीब एक बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाट पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने मरीजों के वार्ड, लेबर रूम, दवा भंडार और शौचालय का निरीक्षण किया. महिला शौचालय की हालत सबसे बुरी थी. शौचालय में नाम मात्र की भी सफाई नहीं थी. शौचालय की ये हालत देखकर जिलाधिकारी में मौके पर अस्पताल के अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगाई. इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मुकेश पाल का वेतन रोकने के निर्देश दिए.