चमोली:कर्णप्रयाग कनखुल कपीरी मोटरमार्ग पर खोला के पास बोलेरो अनियंत्रित होकर लगभग 100 फीट गहरी खाई में गिर गई. जिसमें सवार 13 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू किया.
जानकारी के मुताबिक आज सुबह कपीरी से कर्णप्रयाग आ रही बोलेरो खोला के पास गहरी खाई में गिर गई. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर SDRF और पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग में भर्ती करवाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.