चमोली: जोशीमठ विकासखंड के सुभाई में स्थित भगवान भविष्य बदरी मंदिर के कपाट भी बदरीनाथ मंदिर के साथ-साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिए गए हैं. विधि-विधान के साथ सुबह 4.30 बजे भगवान भविष्य बदरी मंदिर के कपाट खोले गए. लॉकडाउन के चलते मंदिर में सिर्फ पुजारी ही पूजा कर पाएंगे.
भगवान भविष्य बदरी के कपाट मंदिर के पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने पूजा-अर्चना के साथ खोले. इसके साथ ही मंदिर में पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से की गई. इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने भगवान भविष्य बदरी से कोरोना वायरस के खात्मे और मानवजाति के आरोग्य हेतु प्रार्थना भी की गई.