चमोलीः जिले के दशोली विकासखंड में भालू का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बीती रात भालू ने फिर से हमला कर एक मवेशी को मार डाला. इससे पहले भी भालू सरतोली गांव में ही तीन मवेशियों पर हमला कर चुका है. जिसमें से दो की मौत हो गई थी. जबकि एक घायल हो गया. भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है.
बता दें कि 23 जनवरी को भालू ने सरतोली गांव के रहने वाले राजेंद्र सिंह बिष्ट की गौशाला में घुसकर तीन मवेशियों पर हमला कर दिया था. जिससे दो की मौत हो गई थी. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. बीती रात भालू ने गांव के ही प्रेम सिंह की गौशाला में घुसकर एक मवेशी को मार डाला. ग्रामीण राजेंद्र सिंह कहते हैं कि ले भालू के आतंक से परेशान है. इसकी जानकारी वन विभाग व राजस्व उप निरीक्षक को दी गई है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि अविलंब भालू के आतंक से निजात दिलायी जाए.