चमोली:बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पिछले 8 दिनों से भारी भूस्खलन और पहाड़ी मलबा गिरने से बाधित चल रहा है. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए सोमवार को मार्ग खोलने पर लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं मार्ग खोलने के बाद मंगलवार को एक बार फिर कुदरत का कहर बरपा. लामबगड़ स्लाइड पर भारी भूस्खलन होने से मार्ग एक बार फिर से बंद हो गया. मार्ग को अभी तक नहीं खोला जा सका है. वहीं बद्रीनाथ आने जाने वाले तीर्थ यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. पैदल यात्रियों को जाने के लिए रोक दिया गया है.
भूस्खलन से लामबगड़ हुआ बंद. यह भी पढ़ें:आयकर विभाग की स्थिति बदहाल, रूफ सीलिंग के गिरने से बाल-बाल बचे कर्मचारी
बता दें कि मौके पर तीर्थयात्रियों की सरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यवस्था की है. हाईवे पर पुलिस के जवानों और एसडीआरएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है. मार्ग खुलने और पैदल मार्ग पर यात्रा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि लामबगड़ में इस तरह के लगातार लैंडस्लाइड होने से भारी मात्रा में बोल्डर और बड़े-बड़े पेड़ गिर रहे हैं. उससे पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं.
यह भी पढ़ें:अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 2 ट्रकों सहित 4 घोड़ा बग्गी जब्त
वहीं, लामबगड़ स्लाइड जोन के ऊपर बसे लामबगड़ गांव के लोगों को भी अब खतरा होने लगा है. लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चे पिछले 7 दिनों से स्कूल नहीं जा पाए हैं. लगातार पहाड़ी से मलबा गिरने का सिलसिला जारी है. प्रशासन को जल्द से जल्द राहत बचाव कार्य करना चाहिए.