उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित, रूट किया गया डायवर्ट - Uttarakhand weather

प्रदेश में भारी बारिश से कई संपर्क मार्ग बाधित हैं. बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आने से रोड बंद हो गयी है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Chamoli
भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित

By

Published : Aug 28, 2020, 9:26 AM IST

Updated : Aug 28, 2020, 12:57 PM IST

चमोली: प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं चमोली में लगातार हो रही बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-07 नंदप्रयाग के पास पुरसाड़ी, लामबगड़, पागलनाला, भनेरपानी में बाधित हो गया. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश से बदरीनाथ हाईवे बाधित.
गौर हो कि बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पुरसाड़ी में बाधित हो गया है. सड़क निर्माण कर रही कंपनी द्वारा हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन पहाड़ी से लगातार गिर रहे मलबे के कारण हाईवे खोलने के कार्य में दिक्कत आ रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड पर ₹71500 करोड़ का कर्ज, प्रति व्यक्ति पर करीब ₹6.5 लाख का बोझ

बदरीनाथ धाम, जोशीमठ और जिला मुख्यालय गोपेश्वर की तरफ आने-जाने वाले वाहनों के लिए कोठियालसैंण से नंदप्रयाग मार्ग पर रूट डायवर्ट किया जा रहा है. वहीं आवाजाही बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं.

Last Updated : Aug 28, 2020, 12:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details