चमोली:उत्तराखंड में इन दिनों नॉनस्टॉप बारिश हो रही है. इससे नदी-नाले उफान पर हैं. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लामबगड़ के पास अचानक बरसाती नाला उफान पर आ गया. इससे नेशनल हाईवे पर वाहनों का यातायात बंद हो गया.
बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे तो मदद को आए सेना के जवान, सड़क से हटाया मलबा - National Highway Authority News
उत्तराखंड में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन का कहर जारी है. बदरीनाथ के पास लामबगड़ में बरसाती नाला उफान पर आया तो हाईवे बंद हो गया. ऐसे में वहां से गुजर रहे सेना के जवानों ने रास्ता खोलना अपना कर्तव्य समझा. जवानों ने बंद हो चुके हाईवे को वाहनों के आवागमन करने लायक बनाया.
दरअसल नाले के पानी के साथ बड़ी मात्रा में मलबा आ गया. मलबे के साथ हाईवे पर पत्थर भी आ गए. इससे हाईवे पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. संयोग से इसी दौरान बदरीनाथ हाईवे से भारतीय सेना के जवान यात्रा कर रहे थे. मार्ग बंद देखकर सेना के जवान उसे खोलने में जुट गए.
सेना के जवानों ने अपने अथक प्रयास से हाईवे को वाहनों के आने-जाने लायक बनाया. इसके थोड़ी देर बाद नेशनल हाईवे के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए. मशीनों से हाईवे को पूरी तरह खोलने का प्रयास किया जा रहा है. नाले से लगातार मलबा और पत्थर आ रहे हैं. इस कारण NHAI के कर्मचारियों को भी दिक्कत पेश आ रही है. बहरहाल सेना के जवानों का जज्बा देखने लायक था.