उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आर्मी का बाइकर्स अभियान दल पहुंचा गोपेश्वर, युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए किया प्रेरित

Army Bikers Campaign to inspire youth उत्तराखंड को सैन्य प्रदेश कहा जाता है. इस हिमालयी राज्य की भारतीय सेना में करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी है. सेना उत्तराखंड के युवाओं को भर्ती के लिए प्रेरित करने के लिए बाइक से अभियान चला रही है. गोपेश्वर पहुंचे सेना के बाइकर्स ने युवाओं को सेना के विभिन्न विंग के साथ अग्निवीर भर्ती के बारे में बताया.

Etv Bharat
चमोली समाचार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 4, 2023, 10:37 AM IST

Updated : Nov 4, 2023, 12:20 PM IST

आर्मी का बाइकर्स अभियान दल पहुंचा गोपेश्वर

चमोली:सेना के 18 सदस्यीय बाइकर्स अभियान दल द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. रुड़की से शुरू हुआ सेना का यह अभियान दल विभिन्न स्थानों से होते हुए सीमांत जनपद चमोली के मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचा. 18 सदस्यीय अभियान दल में सेना के विभिन्न विंगाें के अधिकारी और जवान शामिल हैं.

बाइक अभियान से सेना में भर्ती होने की प्रेरणा: अभियान दल द्वारा सड़क मार्ग पर पड़ने वाले स्कूल कॉलेजाें में जाकर युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. यहां गोपेश्वर इंटर कॉलेज में अभियान दल द्वारा युवाओं को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया गया. उन्हें सेना की खूबियां और सेना से होने वाले लाभ तथा देश प्रेम की जानकारी दी. दल द्वारा एनडीए,आईएमए, एएफए, आईएनए, ओटीएस सहित सेना के विभिन्न कोरों की जानकारी दी गई. सेना में होने वाले कमीशन सहित अन्य तकनीकी जानकारी भी मुहैया करवाई गई.

अग्निवीर भर्ती के लाभ बताए: अग्निवीर और अग्निपथ के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा गया कि हमारी थल सेना, नौसेना और वायु सेना में अग्निवीर जवानों की भर्ती की जा रही है. ये सशक्त सेना बलों में सेवा करने का सुनहरा अवसर युवाओं को प्रदान कर रहा है. इसमें 4 साल के कार्यकाल में आकर्षक मासिक वेतन और सेवा निवृत्ति पैकेज सहित कई आकर्षक लाभ दिये जा रहे हैं.

उत्तराखंड को कहा जाता है सैन्य प्रदेश:उत्तराखंड के हर दूसरे घर से युवा सेना में हैं. वर्तमान में भारतीय सेना में उत्तराखंड के जवानों की हिस्सेदारी करीब 5 फीसदी है. यानी उत्तराखंड से सेना में अभी करीब 70 हजार युवा कार्यरत हैं. उत्तराखंड में करीब पौने दो लाख पूर्व सैनिक भी हैं.
ये भी पढ़ें: Monday Mega Story: रिटायरमेंट के बाद देश के लिए तैयार कर रहे जांबाज सैनिक, राजेश सेमवाल की राष्ट्र निर्माण की स्टोरी

Last Updated : Nov 4, 2023, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details