उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर प्रोजेक्ट से प्रभावित व्यापारियों का प्रदर्शन, सरकार से पुनर्वास और रोजगार की मांग - चमोली न्यूज

व्यापारियों ने ऑल वेदर रोड को लेकर विरोध किया. इस दौरान उन्होंने सरकार से पुनर्वास और रोजगार मुहैया करवाने की मांग की.

ऑल वेदर परियोजना

By

Published : Aug 29, 2019, 1:20 PM IST

चमोली:ऑल वेदर रोड परियोजना से प्रभावित पीपलकोटी क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने पुनर्वास और अन्यत्र स्थान पर दुकानें उपलब्ध कराने की मांग उठाई. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को भी ज्ञापन भेजा.

पीपलकोटी क्षेत्र के व्यापारी जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. व्यापारियों का कहना है कि चारधाम सड़क निर्माण से राज्य के सैकड़ों व्यापारियों के साथ ही पीपलकोटी के 100 से अधिक व्यापारियों को बेरोजगार कर दिया गया है.

उन्होंने परियोजना निर्माण में आ रहे मकान के स्वामियों के पुनर्वास, व्यापारियों को अन्यत्र दुकानें आवंटित करने और सभी जगहों पर एक मानक के अनुसार सड़क कटिंग कार्य करने की मांग भी उठाई.

ऑल वेदर परियोजना के प्रभावितों ने किया प्रदर्शन

यह भी पढ़ेंः राजधानी में सुरक्षा को लेकर अहम बैठक, महत्वपूर्ण संस्थानों पर पुलिस का फोकस

व्यापारियों का कहना है कि पीपलकोटी बदरीनाथ और हेमकुण्ड यात्रा का मुख्य पड़ाव है. यात्राकाल के समय पीपलकोटी कस्बे की दुकानों को निर्माणदायी संस्था द्वारा तोड़ा जा रहा है जबकि अभी तक बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ही कई निर्जन स्थानों पर सड़क निर्माण शुरू नहीं किया गया है.

व्यापारियों का यह भी कहना है कि ऑल वेदर सड़क निर्माण में मानकों को ताक पर रखकर सड़क कटिंग का कार्य किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details