चमोली:ऑल वेदर रोड परियोजना से प्रभावित पीपलकोटी क्षेत्र के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों ने पुनर्वास और अन्यत्र स्थान पर दुकानें उपलब्ध कराने की मांग उठाई. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी तथा गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को भी ज्ञापन भेजा.
पीपलकोटी क्षेत्र के व्यापारी जुलूस लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार के विरोध में नारेबाजी की. व्यापारियों का कहना है कि चारधाम सड़क निर्माण से राज्य के सैकड़ों व्यापारियों के साथ ही पीपलकोटी के 100 से अधिक व्यापारियों को बेरोजगार कर दिया गया है.
उन्होंने परियोजना निर्माण में आ रहे मकान के स्वामियों के पुनर्वास, व्यापारियों को अन्यत्र दुकानें आवंटित करने और सभी जगहों पर एक मानक के अनुसार सड़क कटिंग कार्य करने की मांग भी उठाई.