चमोली: 29 दिसंबर को जोशीमठ ब्लॉक के हेलंग-उर्गम मोटरमार्ग पर हुए भुस्खलन से मार्ग बाधित था. जिसे आज छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है. पीएमजीएसवाई की ओर से हिल कटिंग कर वैकल्पिक व्यवस्था कर सड़क को सुचारु किया गया है. जिसके बाद घाटी में तीन दिनों से फंसे पर्यटकों के वाहन को भी निकाला गया.
बता दें कि बीते गुरुवार 29 दिसंबर को हेलंग-उर्गम सड़क भूस्खलन के चलते क्षतिग्रस्त हो गई थी. जिसके बाद से घाटी में पहुंचे करीब 250 पर्यटक और कल्पेश्वर-योगध्यान बदरी के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के वाहन फंस गए थे. जिसके बाद यहां पीएमजीएसवाई ने मशीन की मदद से हिल कटिंग कर वैकल्पिक सड़क निर्माण कर देर सायं छोटे वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी गई है.