उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली: एक माह के लिए आदि बदरी के कपाट बंद - एक माह के लिए आदि बदरी के कपाट बंद

पंच बदरियों में से एक आदि बदरी नाथ मंदिर के कपाट एक माह के लिए बंद कर दिए गए हैं.

Adi Badri's doors are closed for a month
एक माह के लिए आदि बदरी के कपाट बंद

By

Published : Dec 15, 2020, 10:20 PM IST

चमोली: पंच बदरियों में से एक आदि बदरी नाथ मंदिर के कपाट मंगलवार को विधि-विधान के साथ एक माह के लिए बंद कर दिया गया है. आगामी मकर संक्रांति पर्व पर आदि बदरी धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

बतातें चले कि आदि बदरी धाम ही एक मात्र तीर्थ स्थल है, जहां साल में शीतकाल में मात्र एक माह के लिए कपाट बंद होते हैं. जबकि अन्य धामों के कपाट छह माह के लिए बंद होते हैं. यहां पौष मास की संक्रांति पर जहां कपाट बंद होते हैं. वहीं मकर संक्रांति के पर्व पर कपाट खोले जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details