उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निजमुला घाटी के 12 गांवों को मिली नेटवर्क की सुविधा, सांसद बलूनी ने किया शुभारंभ - Rajya Sabha MP Anil Baluni

आज बिरही में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने यहां संचार सेवा का विधिवत शुभारंभ किया. कल से बिरही में स्थित मोबाइल टावर से निजमुला घाटी के लोगों को मोबाइल नेटवर्क मिलने लगेंगे. टावर की कनेक्टिविटी मिलने के बाद क्षेत्र में मोबाइल फोन की घंटी घनघनानी शुरू हो जाएगी.

12-villages-of-nizamula-valley-got-network-facility
निजमुला घाटी के 12 गांवों को मिली नेटवर्क की सुविधा

By

Published : Jul 25, 2020, 10:39 PM IST

चमोली: जिले की निजमुला घाटी की 12 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को अब संचार सुविधा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. यहां अब निजी क्षेत्र की संचार कंपनी जीओ की ओर से शनिवार को बिरही में टावर का शुभारम्भ कर दिया गया है. घाटी में कल से संचार सेवा शुरू हो जाएगी. कई प्रयासों के बाद निजमुला क्षेत्र के ग्रामीणों में मोबाइल टावर के संचालन को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है.

निजमुला घाटी के 12 गांवों को मिली नेटवर्क की सुविधा
बता दें कि दशौली ब्लॉक की निजमुला घाटी के 12 से अधिक गांवों के वर्तमान समय में भी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए चिट्ठियों का सहारा लेते थे .ऐसे में ईराणी गांव के प्रधान मोहन सिंह नेगी ने घाटी की संचार सेवा की स्थिति की जानकारी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को दी. जिसके बाद उनके सहयोग से निजी क्षेत्र की संचार कंपनी जीओ की ओर से घाटी को संचार सेवा से जोड़ने का काम किया गया.
जिओ ने बिरही में लगाया टावर

पढ़ें-CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गूगल CEO को लिखा पत्र, उत्तराखंड में निवेश का दिया न्योता

आज बिरही में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने यहां संचार सेवा का विधिवत शुभारंभ किया. कल से बिरही में स्थित मोबाइल टावर से निजमुला घाटी के लोगों को मोबाइल नेटवर्क मिलने लगेंगे. टावर की कनेक्टिविटी मिलने के बाद क्षेत्र में मोबाइल फोन की घंटी घनघनानी शुरू हो जाएगी.

पढ़ें-गुस्से में लाल कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, बैठक छोड़ निकले बाहर

ईराणी के ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी ने बताया कि बिरही में स्थापित टावर से घाटी के सैंजी गांव सहित 12 गांवो को संचार की सुविधा मिलेगी. जबकि ईराणी, झींझी, पाणा, पगना ,दुर्मी,और धारकुमोला गांव में संचार सेवा शुरू करने के लिए ईराणी गांव में मोबाइल टावर स्थापित करने की स्वीकृति मिल चुकी है. जिओ कंपनी के अधिकारियों के अनुसार आगामी दो महीने में घाटी के शेष गांवों में भी संचार सुविधा शुरू कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details