उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बस की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, आरोपी चालक फरार - देहरादून न्यूज

डीएल चौक के पास शीलादेवी निवासी बिजनौर सिटी बस से उतरकर आगे की ओर जा रहीं थी, तभी ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया जिससे महिला बस के अगले टायर की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई.

बस ने महिला को रौंदा

By

Published : Apr 7, 2019, 8:25 PM IST

देहरादूनः राजधानी में रविवार को हुए एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. इस घटना के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई. जानकारी के अनुसार थाना डालनवाला क्षेत्र के डीएल चौक के पास सिटी बस की चपेट में आने से उत्तर प्रदेश निवासी एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. मृतक के शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल में रखा गया है. दूसरी ओर मौके से सिटी बस ड्राइवर बस को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया गया है.

डीएल चौक के पास शीलादेवी निवासी बिजनौर सिटी बस से उतरकर आगे की ओर जा रहीं थी, तभी ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया जिससे महिला बस के अगले टायर की चपेट में आ गई और मौके पर ही मौत हो गई.

आसपास के लोगों ने थाना डालनवाला को सूचना दी. सूचना मिलते ही नालापानी चौकी से तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और शीला के शव को अग्रिम कार्रवाई के लिए कोरोनेशन अस्पताल भिजवा दिया गया.

साथ ही मृतक शीला के परिजनों को भी पुलिस द्वारा सूचना दे दी गई है. डालनवाला थाना इंस्पेक्टर राजीव रौथाण ने बताया कि मृतक शीला देवी बिजनौर की रहने वाली है और अपनी बेटी के ससुराल डीएल रोड डालनवाला में आई हुई थी.

सिटी बस के अगले टायर की चपेट में आने से शीला देवी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद मौके से सिटी बस ड्राइवर फरार हो गया.

यह भी पढ़ेंःस्टेटिक सर्विलांस ने युवकों से बरामद किए 21 लाख, ईडी कर रही पूछताछ

पुलिस द्वारा सिटी बस को अपने कब्जे में ले लिया गया है. परिजनों के आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details