उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहीद की पत्नी दुश्मनों से लेगी लोहा, ऑपरेशन 'रक्षक' में शहीद हुए शिशिर मल्ला की पत्नी बनीं लेफ्टिनेंट - लेफ्टिनेंट संगीता मल्ल

शहीद पति की शहादत के बाद सेना में जाने का रास्ता चुनने वाली संगीता मल्ला ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं.

लेफ्टिनेंट संगीता मल्ल

By

Published : Mar 10, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Mar 10, 2019, 6:35 PM IST

देहरादून:संगीता मल्लायह वह नाम है, जिस पर आज पूरे देश को नाज है. अपने पति की शहादत के बाद सेना में जाने का रास्ता चुनने वाली संगीता मल्ला ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है.

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन बाद दून की बेटी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी चेन्नई से सैन्य प्रशिक्षण लेकर सेना में लेफ्टिनेंट बन गईं हैं. देहरादून के चंद्रबनी में रहने वाली संगीता मल्ला के पति शिशिर मल्ला राष्ट्रीय राइफल में तैनात थेऔर जम्मू-कश्मीर के बारामूला में ऑपरेशन रक्षकके दौरान सितंबर 2015 में शहीद हुए थे.

  • पति के शहीद होने के बाद संगीता मल्ला ने अपना हौसला नहीं खोया और सैन्य अफसर बनकर देश की सेवा करने का फैसला लिया.
  • शनिवार को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई से पासिंग परेड आउट में इस बार देश-विदेश के करीब 172 कैडेट पास आउट हुए, जिसमें से एक संगीता मल्ला भी हैं.जनरल ऑफिसर कमांडिंग ले.
  • जनरल रणवीर सिंह ने बतौर रिव्यु ऑफिसर पीओपी में शिरकत कर कैडेट परेड की सलामी ली, इस दौरान संगीता मल्ला के माता-पिता, सास, ननद और देवर भी मौजूद रहे.
Last Updated : Mar 10, 2019, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details