विकास नगर: साहिया से हरिद्वार चलने वाली रोडवेज बस का संचालन बंद होने से लोगों में खासा रोष है. जिससे लोगों को अब प्राइवेट वाहनों से आवाजाही करनी पड़ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बस का संचालन बंद होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे धर्मनगरी और राजधानी देहरादून जाने वाले यात्री परेशान दिखाई दे रहे हैं.
गौर हो कि जौनसार बावर क्षेत्र में साहिया से हरिद्वार चलने वाली रोडवेज बस का संचालन बंद होने से क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बस का संचालन सुबह 7:30 बजे साहिया से हरिद्वार के लिए होता था. पिछले कई दशकों से रोडवेज के वाहन से जौनसार बावर के लोग धार्मिक स्थल हरिद्वार जिला मुख्यालय और देहरादून के लिए रोडवेज की बस से अधिकतर यात्रा करते आए हैं.
दूर-दूर से के ग्रामीण सुबह ही वाहन के इंतजार में बैठे रहे, लेकिन वाहन न मिलने के कारण लोगों में परिवहन निगम के खिलाफ खासा रोष देखने को मिला.स्थानीय निवासी इंदर सिंह का कहना है कि पिछले कई सालों से रोडवेज बस का संचालन साहिया से हरिद्वार के लिए होता आया है. इन दिनों लोग जौनसार बावर से हरिद्वार तीर्थ स्थल जाने के लिए मात्र बस का ही सहारा हुआ करता था, लेकिन परिवहन निगम द्वारा अचानक पिछले 15 -16 दिनों से बस का संचालन बंद कर दिया गया है.