उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चलती गाड़ियों में आग लगने का क्या है कारण, जानें एक्सपर्ट्स की राय - fire in running vehicles

कई बार वाहन में आग लगने की वजह से गाड़ी में सवार लोग जलकर अपनी जान भी गवा देते हैं. राजधानी में अब तक ऐसे कई हादसे देखे जा चुके हैं. लेकिन अगर आप इस तरह की घटना से बचना चाहते हैं तो जानिए इसे लेकर ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट शाह आलम और अशोक खन्ना की राय.

चलती गाड़ियों में आग लगने का क्या है कारण

By

Published : Mar 4, 2019, 10:54 PM IST

देहरादून: सड़क पर चल रहे वाहन में अचानक आग लग जाने की खबर हम अक्सर सुनते रहते हैं. कई बार वाहन में आग लगने की वजह से गाड़ी में सवार लोग जलकर अपनी जान भी गवा देते हैं. राजधानी में अब तक ऐसे कई हादसे देखे जा चुके हैं. लेकिन अगर आप इस तरह की घटना से बचना चाहते हैं तो जानिए इसे लेकर ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट शाह आलम और अशोक खन्ना की राय.

पढ़ें-चोरों ने कॉस्मेटिक की दुकान में लगाई सेंध, तीसरी नजर में हुए कैद


देहरादून में लगभग 20 सालों से अपना गैराज चला रहे आलम मोटर्स के मालिक और ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट् आलम का कहना है कि गाड़ी में आग लगने का मुख्य कारण शार्ट सर्किट माना जाता है. उनका कहना है कि अगर पेट्रोल का रिसाव हो रहा हो या गाड़ी में मॉयस्चर बन रहा हो तो ऐसे में शॉर्ट सर्किट होने से गाड़ी में आग लगने के चांसेस बढ़ जाते हैं. उन्होंने कहा कि वाहन में एक्सेसरीज कंपनी से लगाई जाए या किसी गैराज से इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कहीं से वायरिंग खुली ना रह जाए एक्सेसरीज की प्रॉपर तरीके से टेपिंग की जाए, ताकि शॉर्ट सर्किट का खतरा ना हो.

देहरादून


वहीं ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के जानकार अशोक खन्ना ने भी अपनी राय रखते हुए वाहन में आग लगने के खतरों की वजह शॉर्ट सर्किट बताया. उनका कहना था कि अगर वाहन मालिक सावधानी बरतें तो चलते वाहनों में आग लगने की घटनाओं में अंकुश लगया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details