उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्राः श्रद्धालु इस तरह करें ओवर रेटिंग की शिकायत, तुरंत होगी कार्रवाई - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. यात्रा मार्ग पर लगातार बढ़ रहे यात्रियों के दबाव के चलते यात्रियों से ओवर रेटिंग की खबरें भी लगातार बनी हुईं हैं. यात्रियों को हो रही लगातार अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार भी लगातार गंभीर है.

चारधाम यात्रा

By

Published : Jun 11, 2019, 10:33 PM IST

देहरादून: चारधाम यात्रा रुट पर अव्यवस्थाओं की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में ओवर रेटिंग को लेकर भी कई शिकायतें सामने आ रहीं हैं. इस संबंध में पर्यटन सचिव ने चारधाम यात्रा पर आने वालों से अपील की है कि वे ओवर रेटिंग की शिकायत करें. साथ ही आश्वासन दिया है कि उस दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई होगी.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा इन दिनों अपने चरम पर है. तो वहीं चार-धाम यात्रा मार्ग पर लगातार बढ़ रहे यात्रियों के दबाव के चलते यात्रियों से ओवर रेटिंग की खबरें भी लगातार आ रही हैं. यात्रा रूट पर यात्रियों को हो रही लगातार अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार भी लगातार गंभीर है.

चारधाम यात्रा में यात्रियों से मनमाने पैसे लेने वालों पर कार्रवाई होगी.

यात्रा रूट पर लगातार आ रही शिकायतों के चलते खुद जिलाधिकारी भेष बदलकर सड़कों पर घूमे ओर हालात का जायजा लिया तो वहीं मुख्य सचिव ने भी व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की.

यह भी पढ़ेंः देहरादून घूमने आए हरियाणा के पर्यटकों की गाड़ी पलटी, 5 घायल

यात्रा रूट पर खाद्य पदार्थों के साथ अन्य किसी भी सामग्री पर तय मूल्य से अधिक पैसा मांगने पर सरकार कड़ा एक्शन लेने जा रही है. पर्यटन का अतिरिक्त भार संभाल रहे सचिव अमित नेगी ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से ओवर रेटिंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश जिलाधिकारियों को दिए गए हैं.

अमित नेगी ने चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को Etv भारत के जरिये संदेश दिया है कि यदि यात्रा रूट पर आपसे कोई ओवर रेटिंग करे तो नजदीकी पुलिस या रेवन्यू अधिकारी किसी को भी बताइए या फिर सीधे पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर अपनी शिकायत दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details