देहरादून: चारधाम यात्रा रुट पर अव्यवस्थाओं की शिकायत लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में ओवर रेटिंग को लेकर भी कई शिकायतें सामने आ रहीं हैं. इस संबंध में पर्यटन सचिव ने चारधाम यात्रा पर आने वालों से अपील की है कि वे ओवर रेटिंग की शिकायत करें. साथ ही आश्वासन दिया है कि उस दुकानदार पर कड़ी कार्रवाई होगी.
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा इन दिनों अपने चरम पर है. तो वहीं चार-धाम यात्रा मार्ग पर लगातार बढ़ रहे यात्रियों के दबाव के चलते यात्रियों से ओवर रेटिंग की खबरें भी लगातार आ रही हैं. यात्रा रूट पर यात्रियों को हो रही लगातार अव्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य सरकार भी लगातार गंभीर है.
यात्रा रूट पर लगातार आ रही शिकायतों के चलते खुद जिलाधिकारी भेष बदलकर सड़कों पर घूमे ओर हालात का जायजा लिया तो वहीं मुख्य सचिव ने भी व्यवस्थाओं को लेकर समीक्षा की.