उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग चोरों ने परचून की दुकान में लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

किरसाली चौक के पास उषा कॉलोनी में कुछ नाबालिग बच्चों ने राहुल त्रिवेदी नाम के शख्स की परचून की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

CCTV में कैद हुई चोरी की घटना.

By

Published : Jun 3, 2019, 11:21 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 11:28 PM IST

देहरादून: सहस्त्रधारा में किरसाली चौक के पास उषा कॉलोनी में कुछ नाबालिग बच्चों ने रात को परचून की दुकान पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा कि ये नाबालिग किस तरह से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन बच्चों ने दुकान से लगभग 50 से 60 हजार का माल उड़ाया है.

CCTV में कैद हुई चोरी की घटना.

किरसाली चौक के पास उषा कॉलोनी में कुछ नाबालिग बच्चों ने राहुल त्रिवेदी नाम के शख्स की परचून की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया. ये सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नाबालिग बच्चे किस तरह से बेफिक्र होकर दुकान में चोरी कर रहे हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग चोरों ने दुकान से सिगरेट के डिब्बों के साथ ही अन्य सामान पर भी हाथ साफ किया.

पढ़ें-वन्यजीवों के रेस्क्यू के तरीकों पर वन मंत्री हरक सिंह से उठाए सवाल, बोले- पुराने उपकरणों से ही किया जा रहा काम

राजपुर थाना प्रभारी नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि परचून में हुई चोरी में शामिल नाबालिगों ने हजारों की चोरी की है. उन्होंने बताया कि दुकान में चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. थाना प्रभारी ने बताया है कि पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर नाबालिग चोरों की पहचान कर ली है. जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा.

Last Updated : Jun 3, 2019, 11:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details