उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाइजीरियन गिरोह का शातिर सदस्य गिरफ्तार, साइबर ठगी को दिया था अंजाम - नाइजीरियन गिरोह

उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी के गोरखपुर से साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने पिछले दिनों देहरादून के एक व्यक्ति से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर 52 लाख रुपए का चूना लगाया था.

uttarkashi act

By

Published : Mar 23, 2019, 12:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड एसटीएफ ने यूपी केगोरखपुर से साइबर ठगी करने वाले नाइजीरियन गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. अभियुक्त ने पिछले दिनों देहरादून के एक व्यक्ति से फेसबुक के जरिए दोस्ती कर 52 लाख रुपए का चूना लगाया था. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. जबकि, गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है.

बता दें कि अभियुक्त फेसबुक के जरिए लोगों से दोस्ती कर उनको विदेशों में व्यापार कराने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करता था. अभियुक्त ने पिछले दिनों देहरादून के एक व्यक्ति से 52 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कराए थे. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर एसटीएफ की टीम जांच में जुट गई. मामले की जांच के दौरान एसटीएफ ने बैंक खातों के स्टेटमेंट और जांच के आधार पर इस नाइजीरियन गिरोह का पता लगाया.

वहीं, 19 मार्च 2019 को पता चला कि नाइजीरियन गिरोह का एक शातिर अभियुक्त फखरुद्दीन उर्फ बग्धा यूपी के गोरखपुर का रहने वालाहै और वहीं छिपा बैठा है.जिसके बाद कार्रवाई करते हुए STF टीम ने अभियुक्त फखरुद्दीन को गोरखपुरसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तफखरुद्दीनने पूछताछ में बताया कि उसने विभिन्न बैकों में खाते खुलवाकर उन खातों के एटीएम, पासबुक नाइजिरयन गिरोह को उपलब्ध करायी थी. फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार फखरुद्दीन द्वारा मिली जानकारी के आधार पर नाइजीरियन गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details