भारत ने पाकिस्तान के F-16 को मार गिराया, एक भारतीय पायलट लापता: विदेश मंत्रालय - पाकिस्तान
बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया. पाकिस्तान अब कायराना हरकत पर उतर आया है. उसने वायुसीमा का उल्लंघन किया है
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी और पाकिस्तान की ओर से जारी हो रही कई रिपोर्ट्स के बाद आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार और एयर वायस मार्शल आरजीके कपूर ने बयान जारी किया.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने बताया कि भारत की एयर स्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान की ओर से एक्शन लिया गया. कुमार ने जानकारी दी कि भारत ने पाकिस्तान को कड़ा जवाब देते हुये उनके लड़ाकू विमान F16 को मार गिराया. हालांकि, इस दौरान भारत का एक मिग विमान ध्वस्त हो गया और हमारा एक पायलट लापता है.
पाकिस्तान का दावा है कि भारतीय पायलट उनकी हिरासत में है, विदेश मंत्रालय अभी इस दावे की जांच कर रहा है.