देहरादून: छठें दिन विधानसभा सत्र की कार्यवाही सुचारु रूप से चली. सदन की कार्यवाही में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों मौजूद रहे. सदन में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष ने अपने सवालों से सत्ता पक्ष को घेरने की कोशिश की इस दौरान नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार पर जमकर हमला बोला. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी की सरकार में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाएं चरमर्रा गईं हैं.
विधानसभा सत्र के छठें दिन इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया.इंदिरा ने कहा कि इन दिनों प्रदेश के सारे प्राइवेट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार चिकित्सा के मामले में पूरी तरह फेल हुई है. आयुष्मान योजना से मिलने वाले लाभ पर बोलते हुए इंदिरा ने कहा कि सरकार जनता को भटका रही है. उन्होंने कहा कि जनता केवल आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड लेकर घूम रही है लेकिन इलाज नहीं करवा पा रही है. इंदिरा ने कहा कि सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जमीनी स्तर पर कोई काम भी नहीं किया है.