उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल और मुख्य सचिव ने दी ईटीवी को बधाई, कहा- महिला सशक्तिकरण की दिशा में करें कार्य - देहरादून न्यूज

डिजिटल नेशनल न्यूज प्लेटफॉर्म 'ईटीवी भारत' के शुभारंभ अवसर देश भर से शुभकामनाओं का दौर जारी है. उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं लॉ एंड आर्डर के डीजी अशोक कुमार ने भी बधाई दी.

राज्यपाल और मुख्य सचिव ने दी बधाई

By

Published : Mar 21, 2019, 10:02 PM IST

देहरादून: डिजिटल नेशनल न्यूज प्लेटफॉर्म 'ईटीवी भारत' आज से शुरू हो गया है. जिसके बाद से देशभर से बधाइयों का दौर जारी है. ईटीवी भारत अपने पुराने कलेवर और नये स्वरूप के साथ देश के सामने आया है.

इस मौके को और खास बनाते हुये प्रदेशभर से शुभकामनाओं का दौर जारी है. इस अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने बधाई देते हुए कहा कि ईटीवी महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य करे और जो सही खबर है उसको समाज तक पहुंचाए. होली की भी शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि ईटीवी आने वाले दिनों में और प्रगति करे.

डिजिटल नेशनल न्यूज प्लेटफॉर्म 'ईटीवी भारत' आज से शुरू हो गया है. प्रदेश की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने बधाई दी.

इसी तरह उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि ईटीवी भारत रिसर्च और जन सरोकारों से जुड़ी हुई तस्वीरें और खबरें जनता तक पहुंचाने का काम करे. यही लोकतंत्र में मीडिया के रूप में ईटीवी भारत की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी. साथ ही मुख्य सचिव ने ईटीवी भारत की शुरुआत पर सभी को शुभकामनाएं दीं.

राज्य के लॉ एंड आर्डर के डीजी अशोक कुमार ने भी इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि शुरुआत से ही ईटीवी लीडिंग ब्रांड रहा है. डिजिटल लांच होने पर और बेहतर तरीके से कार्य करेगा.


ABOUT THE AUTHOR

...view details