देहरादून: राज्य के वित्त मंत्री प्रकाश पंत के निधन पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए कहा कि प्रकाश पंत का निधन राज्य के लिए अपूर्णीय क्षति है. करीब 2:30 मिनट के इस वीडियो में श्रद्धांजलि संदेश रावत द्वारा दिया गया है. यह संदेश इस बात को भी जाहिर करता है कि प्रकाश पंत विपक्षी दलों के नेताओं के लिए किस कदर स्वीकार्य थे और हर कोई उनके ओजस्वी व्यक्तित्व को लेकर हमेशा उन्हें याद करता रहेगा.
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रकाश पंत के असमय निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है. हरदा के करीब 2.30 मिनट के इस वीडियो में उन्होंने सबसे पहले प्रकाश पंत के व्यक्तित्व, उनके काम करने के तरीके और विपक्ष को भी साथ लेकर चलने की आदत को अपने संदेश में कहा है. इसके बाद उन्होंने प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि देते हुए दुख व्यक्त किया.
हरीश रावत ने कहा कि यह पल बेहद दुखद और उत्तराखंड के लिए पीड़ा देने वाला है. प्रकाश पंत एक मृदुल स्वभाव के व्यक्ति थे जो एक अच्छे मंत्री भी साबित हुए. प्रकाश पंत ने हमेशा दूसरों को सुना और अपनी क्षमता के आधार पर अपना मंत्रालय चलाया.