देहरादूनः उत्तराखंड विधानसभा में हाल ही में पंचायत चुनावों को लेकर पास किये गये विधेयक का विरोध किया जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी विशेष सत्र में पंचायत चुनावों को लेकर पास किये गये विधेयक में शिक्षा की अनिवार्यता को लेकर भाजपा सरकार पर चुटकी ली है. हरीश रावत ने कहा कि बड़े-बड़े मंत्री फर्जी डिग्री वाले है और भाजपा प्रधान के लिए डिग्री मांग रही है.
हरीश रावत का इशारा रमेश पोखरियाल निशंक की तरफ था. पंचायत चुनाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा हाल ही में पास किये गये विधेयक पर बहस बढ़ती जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि भाजपा में बड़े बड़े मंत्री फर्जी डिग्रियों वाले हैं और ये प्रधान से डिग्री मांग रहे हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा को व्यवहारिकता को ध्यान में रख कर फैसला लेना चाहिए था. ये जल्दबाजी में लिया गया फैसला है. रावत ने हाल ही में हुए विशेष सत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसमें पंचायत चुनावों को लेकर लाया गया विधेयक बहुत ही जल्दबाजी में लाया गया है. हरीश रावत ने कहा कि इस नये नियम के लागू होने को लेकर असमंजस वाली स्थिति है,