उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा 2019: बदरीनाथ में श्रद्धालुओं ने तोड़ा रिकॉर्ड, अब तक पहुंचे 8 लाख से ज्यादा यात्री

हिंदुओं के प्रमुख तीर्थ स्थानों में से एक चारधाम यात्रा पर लगातार भक्तों के पहुंचने का क्रम जारी है. एक महीने के अंदर लाखों की संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं.

चारधाम यात्रा

By

Published : Jul 1, 2019, 6:17 AM IST

Updated : Jul 1, 2019, 7:57 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. शुरुआती दौर में ही यात्रा ने खासी तेजी पकड़ ली थी. जिस तरह के तीर्थ यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है और पिछले सारे रिकॉर्ड टूटते हुए नजर आ रहे हैं. एक महीने के अंदर लाखों की तादाद में श्रद्धालु चारधाम की यात्रा पर आ चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड हैं.

7 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई चारधाम यात्रा अपने चरम पर है. अब तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा कर चुके हैं. हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की मानें तो अब तक सबसे ज्यादा तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं.

पिछले साल 2018 में बदरीनाथ में कुल 10,52,500 श्रद्धालुओं ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए थे. जबकि इस बार 801986 भक्त दर्शन कर चुके हैं. बता दें कि बदरीनाथ धाम को मोक्षधाम भी कहा जाता है. ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति यहां दर्शनों के लिए आता है. उसकी हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है.

वहीं पिछले साल केदारनाथ यात्रा में कुल 7,31,991 श्रद्धालु पूरे सीजन के दौरान पहुंचे थे. जबकि इस बार अब तक 30 जून तक 7,74,391 भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन कर पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. 9 मई को भगवान केदारनाथ के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोले गये थे

वहीं बाकी दो धामों में भी इस बार भारी संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं. इसके साथ ही हेमकुंड साहिब में भी अब तक 160912 भक्त दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं.

उत्तराखंड स्थित चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ सदियों से हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र रहे हैं. आदिकाल से चली आ रही चारधाम यात्रा में लोगों की आस्था बढ़ती जा रही है. यही वजह है कि हर साल यहां तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.
एक नजर आंकड़ों पर (30 जून तक)

  • श्री बदरीनाथ धाम - 8,01986
  • श्री केदारनाथ धाम - 7,74391
  • श्री गंगोत्री धाम - 3,63878
  • श्री यमुनोत्री धाम - 3,50693
  • श्री हेमकुंड साहिब - 1,60912
Last Updated : Jul 1, 2019, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details