उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आचार संहिता लगने से पहले सभी विभागों के बजट किये गये रिलीज, अधिकारियों को किया गया निर्देशित

रविवार को शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा हो गयी थी. जिसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है. अब ऐसे में राज्य सरकार किसी भी योजना का शुभारंभ या लोकार्पण नहीं कर सकती है. जिसे देखते हुए आचार संहिता से पहले सभी विभागों के बजट रिलीज किये जा चुके हैं

सभी विभागों के बजट किये गये रिली

By

Published : Mar 12, 2019, 4:33 AM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव का एलान होते ही प्रदेश में आचार संहिता लागू हो चुकी है. ऐसे में राज्य सरकार किसी भी विभाग की योजना के लिए बजट रिलीज नहीं कर सकती है. जिसे देखते हुए आचार संहिता लागू होने के कुछ दिन पहले ही सभी विभागों ने करोड़ो रूपये के टेंडर जारी कर दिए थे. जिनका बजट भी शासन द्वारा रिलीज किया जा चुका है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने सभी अधिकारियों को आचार संहिता पालन करने के निर्देश भी दिए हैं.

सभी विभागों के बजट किये गये रिली


बता दें कि बीते रविवार को शाम 5 बजे लोकसभा चुनाव के तिथियों की घोषणा हो गयी थी. जिसके साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गयी है. अब ऐसे में राज्य सरकार किसी भी योजना का शुभारंभ या लोकार्पण नहीं कर सकती है. जिसे देखते हुए आचार संहिता से पहले सभी विभागों के बजट रिलीज किये जा चुके हैं. जिससे विभागीय योजनाएं सुचारू रूप से चलेंगी. इसके साथ ही जनता से जुड़ी सभी योजनाएं चलने से जनता को परेशानियों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा.


मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी विभागों के बजट आचार संहिता लगने से पहले ही रिलीज किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि आचार संहिता काफी विस्तृत डॉक्यूमेंट है, इस समय कौन-कौन सी चीजें की जा सकती हैं और कौन सी चीजें नहीं की जानी चाहिए जिसका विवरण सभी को दे दिया गया है. आचार संहिता के पालन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी गयी है. जिसमें सभी अधिकारियों को आचार संहिता का पालन करने के निर्देश जारी किये गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details