देहरादून: आगामी 16 मार्च को देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे को लेकर एक ओर तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने इस पर चुटकी ली है. बीजेपी का कहना है कि राहुल के दौरे से उनको काफी फायदा होगा.
राहुल गांधी के दौरे पर अजय भट्ट ने ली चुटकी, कहा- इस दौरे से बीजेपी को है खासी उम्मीद - pritem singh
अजय भट्ट ने मुताबिक राहुल के दौरे से उन्हें खासी उम्मीदें हैं, क्योंकि राहुल जहां भी जाते हैं, वहां अपनी किरकिरी कराने के लिए हास्यास्पद बयान दे देते हैं.
मामले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि राहुल के दौरे से उन्हें खासी उम्मीदें हैं, क्योंकि राहुल जहां भी जाते हैं, वहां अपनी किरकिरी कराने के लिए हास्यास्पद बयान दे देते हैं. भट्ट के मुताबिक राहुल गांधी अपने देहरादून दौरे के दौरान इस बार भी कोई ऐसी बात जरूर करेंगे जिससे उनको मुद्दा मिलेगा.
आपको बता दें कि आगामी 16 मार्च को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी देहरादून के परेड ग्राउंड में एक विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, लेकिन उससे ठीक पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने यह बयान देकर कांग्रेस का मजाक उड़ाया है.