उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर से गरमाई सियासत, 'रानी' की उपलब्धियां गिनाने मैदान में उतरे बीजेपी नेता - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में सियासी पारा अब बिल्कुल चरम पर है.टिहरी से 2 बार सांसद रह चुकीं माला राज्यलक्ष्मी शाह पर जब आरोप लगा, कि उनके पास अपने काम गिनाने के लिए कुछ नहीं है तो संगठन उनकी उपलब्धियां लेकर सामने आया.

गरमाई सियासत

By

Published : Apr 1, 2019, 11:57 PM IST


देहरादूनःसिटिंग प्रत्याशियों द्वारा जनता के बीच अपने काम ना गिनाकर मोदी के नाम पर वोट मांगने वाली ETV भारत की खबर ने सियासी हलचल पैदा कर दी, जिसके बाद अब बीजेपी माला राज्यलक्ष्मी के बचाव में सामने आई है. सोमवार को प्रेसवार्ता कर बीजेपी ने 2 बार सांसद रह चुकीं माला राज्यलक्ष्मी की तथाकथित उपलब्धियां गिनवाईं.

बीजेपी ने प्रेसवार्ता कर माला राज्यलक्ष्मी की उपलब्धियों को सामने रखा.

साथ ही बीजेपी ने संसदीय कार्यों को लेकर माला राज्यलक्ष्मी की सोनिया गांधी से तुलना भी की.उत्तराखंड में सियासी पारा अब बिल्कुल चरम पर है. यही वजह है कि अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी कोई भी कसर छोड़ने के लिए तैयार नही है.

खासकर मीडिया में सामने आने वाले मुद्दों पर बीजेपी तुंरन्त सक्रिय नजर आ रही है. ऐसी ही तस्वीर सोमवार को देखने को मिली जहां टिहरी से 2 बार सांसद रह चुकीं माला राज्यलक्ष्मी पर जब आरोप लगा, कि उनके पास अपने काम गिनाने के लिए कुछ नहीं है तो संगठन उनकी उपलब्धियां लेकर सामने आया.

बीजेपी ने प्रेसवार्ता कर माला राज्यलक्ष्मी की उन उपलब्धियों को सामने रखा जिन पर पहले ही राज्य सरकार या फिर सम्बंधित विभाग के मंत्री पहले ही श्रेय ले चुके हैं.

यह भी पढ़ेंःसीएम त्रिवेंद्र ने अस्पताल पहुंचकर जाना राज्य मंत्री ज्ञान सिंह नेगी का हाल

खास तौर से पार्टी के मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन ने सांसद द्वारा रोप वे, महाभारत सर्किट और तमाम तरह के छोटे-मोटे काम गिनाए, लेकिन इनको लेकर इन्वेस्टर समिट, पर्यटन विभाग सहित मुख्यमंत्री, पर्यटन मंत्री कई बार वाहवाही लूट चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details