देहरादूनःसिटिंग प्रत्याशियों द्वारा जनता के बीच अपने काम ना गिनाकर मोदी के नाम पर वोट मांगने वाली ETV भारत की खबर ने सियासी हलचल पैदा कर दी, जिसके बाद अब बीजेपी माला राज्यलक्ष्मी के बचाव में सामने आई है. सोमवार को प्रेसवार्ता कर बीजेपी ने 2 बार सांसद रह चुकीं माला राज्यलक्ष्मी की तथाकथित उपलब्धियां गिनवाईं.
साथ ही बीजेपी ने संसदीय कार्यों को लेकर माला राज्यलक्ष्मी की सोनिया गांधी से तुलना भी की.उत्तराखंड में सियासी पारा अब बिल्कुल चरम पर है. यही वजह है कि अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए पार्टी कोई भी कसर छोड़ने के लिए तैयार नही है.
खासकर मीडिया में सामने आने वाले मुद्दों पर बीजेपी तुंरन्त सक्रिय नजर आ रही है. ऐसी ही तस्वीर सोमवार को देखने को मिली जहां टिहरी से 2 बार सांसद रह चुकीं माला राज्यलक्ष्मी पर जब आरोप लगा, कि उनके पास अपने काम गिनाने के लिए कुछ नहीं है तो संगठन उनकी उपलब्धियां लेकर सामने आया.