देहरादून:बजट सत्र के छठें दिन सदन में तीन विधेयक पारित किए गए. जिसमें उत्तरप्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 (संसोधन) विधेयक, उत्तराखंड कृषि उत्पाद मंडी (संसोधन) विधेयक, भारतीय भागीदारी (उत्तराखंड संसोधन) विधेयक, 2019 सर्वसम्मति से पारित किया गया. वहीं सदन में उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 (संसोधन) 2019 विधेयक पारित होने के दौरान सत्ता पक्ष के 9 विधायक ही सदन में मौजूद रहे. जबकि इस दौरान विपक्ष के 11 विधायक सदन में मौजूद थे.
विधानसभा में बिना बहुमत के पास हुआ विधेयक, विपक्ष ने उठाये सवाल - बजट सत्र
बजट सत्र के छठें दिन सदन में तीन विधेयक पारित किए गए.वहीं सदन में उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 (संसोधन) 2019 विधेयक बिना बहुमत के पास कर दिया गया. जिस पर विपक्ष ने सवाल उठाये.
सत्ता पक्ष के विधायकों के कम होने के बावजूद पीठ पर बैठे विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ चौहान ने बिना बहुमत के ही विधेयक को पारित कर दिया. जिसके बाद विपक्ष के विधायक करण सिंह माहरा ने बिना बहुमत के विधेयक पारित करने पर सवाल उठाए. इसपर आनन-फानन में सत्ता पक्ष ने अपने विधायकों को बाहर से बुलवाकर विधेयक पारित कर दिया.
वहीं इस मामले पर करण माहरा ने बताया कि सत्ता पक्ष के 57 सदस्य होने के बावजूद विधेयक पारित होने के दौरान केवल 9 सदस्य ही मौजूद रहे. जिससे साफ तौर पर पता चलता है कि सत्ता पक्ष के सदस्य सदन की कार्यवाही के लिए कितने सजग हैं. करण माहरा ने कहा कि सत्ता पक्ष के लोगों में घोर निराशा है. उन्होंने कहा कि आज सदन में विधेयक पारित होने के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने ये संकेत दिया की कुछ भी ठीक-ठाक नहीं चल रहा है.