उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रात में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस हुई सख्त, हुड़दंगियों को सबक सिखाने का बनाया प्लान

हॉस्टलों में रहने वाले कई छात्र नशे की हालत में रैश ड्राइविंग करते हैं. कई बार रैश ड्राइविंग की वजह से बड़े हादसे भी हो जाते हैं.

हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

By

Published : Apr 25, 2019, 9:00 PM IST

देहरादून:शहर के शिक्षण संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र आए दिन रात में हुड़दंग मचाते हैं. ऐसे छात्रों पर लगाम लगाने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने कमर कस ली है. इसके लिए शहर के अलग-अलग हिस्सों में टीम बनाकर हुड़दंगियों पर शिकंजा कसा जाएगा. साथ ही नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई होगी.

दरअसल, हॉस्टलों में रहने वाले कई छात्र नशे की हालत में रैश ड्राइविंग करते हैं. कई बार रैश ड्राइविंग की वजह से बड़े हादसे भी हो जाते हैं. साथ ही रात में अपराधिक घटनाएं बढ़ना भी चिंता का बिषय बनता जा रहा है. जिसके चलते एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त

यह भी पढ़ें:केदारनाथ धाम में अभी भी जमी हुई है 15 फीट से ज्यादा बर्फ, कैसे होगी यात्रा?

एसएसपी निवेदिता कुकरेती के मुताबिक हॉस्टल में रहने वाले छात्रों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाना गंभीर विषय है. साथ ही इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही देहरादून के शिक्षण संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.

एसएसपी के मुताबिक देर रात को हो रही हुड़दंग की घटनाओं के खिलाफ एक अभियान चलाया जाएगा. साथ ही चयनित स्थानों पर स्पेशल इंटरसेप्टर मोटर व्हीकल लगाकर हुड़दंगियों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं जहां-जहां से शिकायतें मिलेंगी वहां एल्कोमीटर के साथ टीमें तैनात कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details