देहरादून:11 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. मतदान के लिए महाराणा प्रताप कॉलेज से ईवीएम मशीन सहित चुनावी सामग्री देकर पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा. साथ ही जिन पोलिंग पार्टियों को पहाड़ी मतदान केंद्र में जाना है, उन्हें मतदान से 2 दिन पहले ही रवाना किया जायेगा. जिससे एक दिन का आराम करके सभी अपनी ड्यूटी कर सकें. राजधानी से 59 पोलिंग पार्टियां विविध स्थानों के लिए रवाना होंगी.
मतदान कर्मियों की 11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी पूरे जोरों से चल रही है. अब मतदान कर्मियों की ट्रेनिंग के बाद मतदान के पहले अलग-अलग पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र पर पहुंचना है. पहाड़ी दुर्गम स्थानों पर जाने वाली पोलिंग पार्टियों को 2 दिन पहले ही मतदान स्थल पर रवाना कर दिया जायेगा. साथ ही बाकी पोलिंग पार्टियों को एक दिन पहले रवाना किया जायेगा.
डीएम एस ए मुरुगेशन ने बताया कि देहरादून में 1,797 पोलिंग बूथ है और 11 अप्रैल को होने वाले मतदान से दो दिन पहले 59 पोलिंग पार्टियों को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज से रवाना किया जायेगा.