बागेश्वरः रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया रिफॉर्मिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने बागेश्वर जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. गोपाल वनवासी ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ही अवैध खनन कारोबारियों तथा भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है.
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया रिफॉर्मिस्ट के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बागेश्वर डीएम पर अवैध खनन कारोबारियों और भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. गोपाल वनवासी ने कहा कि जिले में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है. डीएम को कई बार शिकायत की गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. वनवासी ने डीएम के संरक्षण में जिले में अवैध खनन का कारोबार फल-फूलने का आरोप लगाया.