उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Apr 14, 2021, 9:49 AM IST

ETV Bharat / state

खुनौली गांव के राहुल का भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में हुआ चयन

बागेश्वर के खुनौली गांव के मूल निवासी राहुल बचखेती का चयन भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में हुआ है. राहुल ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में पूरे देश में 28वां पायदान हासिल किया है.

राहुल
राहुल

बागेश्वर:खुनौली गांव के मूल निवासी राहुल बचखेती का चयन भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में हुआ है. राहुल ने इंजीनियरिंग सर्विस परीक्षा में पूरे देश में 28वां स्थान हासिल किया है. परीक्षा का परिणाम 12 अप्रैल को घोषित हुआ. उनकी उपलब्धि से गृह क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

पढ़ें:लक्सर में आंगनबाड़ी सेंटर ने गर्भवती को दे दिया रेत मिला नमक !

राहुल के पिता लीलाधर बचखेती रिटायर्ड कैप्टन हैं. राहुल इससे पहले उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन, राजस्थान पावर कॉरपोरेशन, दिल्ली मेट्रो, कोल इंडिया और भारतीय रेलवे में चयनित हो चुके हैं. वर्तमान में भारतीय रेलवे में बतौर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर कार्यरत हैं. उनके भारतीय इंजीनियरिंग सर्विस में चयन पर क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details