उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घास काटने गई गर्भवती महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत, 5 महीने पहले हुई थी शादी - नीमा देवी

बागेश्वर में घास काटने गई गर्भवती महिला की पहाड़ी से गिरकर मौत हो गई. महिला की इसी साल अप्रैल महीने में शादी हुई थी.

bag
बागेश्वर

By

Published : Oct 6, 2021, 10:53 PM IST

बागेश्वरःचुचेर गांव में एक 22 साल की गर्भवती महिला की चट्टान से नीचे गिरकर मौत हो गई. महिला की अप्रैल महीने में ही शादी हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.

कपकोट के चुचेर गांव निवासी 22 वर्षीय नीमा देवी पत्नी प्रकाश कोरंगा बीते मंगलवार को लगभग 4 बजे घास काटने के लिए पास के जंगल में गई थी. देर रात तक जब नीमा देवी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की. परिजन रातभर महिला को खोजते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. वहीं, बुधवार सुबह लगभग 7 बजे महिला का शव 60 मीटर नीचे गहरी खाई में पड़ा मिला. जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी: जंगल में मिली नाबालिग लड़की की लाश, गला घोंटकर हत्या, 29 सितंबर से थी लापता

जानकारी के मुताबिक महिला गर्भवती थी. उसका पति रुद्रपुर में नौकरी करता है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details