बागेश्वरःचुचेर गांव में एक 22 साल की गर्भवती महिला की चट्टान से नीचे गिरकर मौत हो गई. महिला की अप्रैल महीने में ही शादी हुई थी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.
कपकोट के चुचेर गांव निवासी 22 वर्षीय नीमा देवी पत्नी प्रकाश कोरंगा बीते मंगलवार को लगभग 4 बजे घास काटने के लिए पास के जंगल में गई थी. देर रात तक जब नीमा देवी घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की. परिजन रातभर महिला को खोजते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. वहीं, बुधवार सुबह लगभग 7 बजे महिला का शव 60 मीटर नीचे गहरी खाई में पड़ा मिला. जिसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी.