उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बागेश्वर में पुलिस ने जब्त किए 100 टैबलेट, निर्वाचन आयोग को सौंपे - Police handed over the tablet to the Election Commission

बागेश्वर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 100 टैबलेट बरामद किये हैं. वाहन चालक टैबलेट खरीदारी के दस्तावेज नहीं दिखा सके. जिसके बाद पुलिस ने सभी टैबलेट को जब्त करके निर्वाचन आयोग को सौंप दिया है.

Bageshwar Crime News
बागेश्वर क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 22, 2022, 10:47 PM IST

बागेश्वर:कौसानी पुलिस ने बिना कागजात के लाए जा रहे 100 टैबलेट जब्त किए हैं. पुलिस ने जब्त टैबलेट को निर्वाचन आयोग को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस द्वारा पकड़े गए टैबलेट की कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है.

गौर हो कि चुनाव आचार संहिता लगने के बाद से ही पुलिस लगातार सक्रिय है. आज (शनिवार) को अल्मोड़ा की तरफ एक हरियाणा नंबर की आ रही कार को जब पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो कार में कुछ पेटियां बरामद हुईं. पेटियों को खोलकर देखा गया तो उसमें 100 टैबलेट बरामद हुए.

इस दौरान पुलिस ने वाहन चालक राज कुमार और कार में बैठे दूसरे शख्स से टैबलेट के बारे में जानकारी मांगी तो दोनों ही टैबलेट खरीदारी के दस्तावेज नहीं दिखा सके. इसके बाद पुलिस ने सभी टैबलेट को जब्त कर लिया और निर्वाचन आयोग के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें- हल्द्वानी में निर्माणाधीन मकान से अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार

थानाध्यक्ष विशन चुफाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश पर कार्रवाई की गई है. पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि ये टैबलेट कहीं चुनाव के दौरान बांटने के लिए तो नहीं लाए जा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details