उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

7 किलो चरस के साथ पुलिस ने दो युवकों को किया गिरफ्तार - बागेश्वर लेटेस्ट न्यूज

एसपी के आदेश पर जिले भर नशे की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में झिरौली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 10 रुपये की चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 13, 2022, 6:51 PM IST

बागेश्वर: झिरौली पुलिस ने सात किलो चरस के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. आज दोनों युवकों को खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें अल्मोड़ा जेल भेज दिया जाएगा. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की कार को भी सीज कर दिया गया है.

झिरौली थानाध्यक्ष कैलाश नेगी ने बताया कि गजरौला भोलना आगर के पास क्षेत्र में एक कार को शक होने पर चेकिंग के लिए रोका गया. वहीं, कार की तलाशी लेने पर एक बैग से 7 किलो 38 ग्राम चरस बरामद हुई है. सूचना पर सीओ शिवराज राणा मौके पर पहुंचे और दोनों को थाने ले आए. जहां उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया.

पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड का राइट हैंड गिरफ्तार, इंटर स्टेट गैंग के भंडाफोड़ की तैयारी

वहीं, पकड़े गए आरोपियों में से एक परमिंदर सिंह, जोशीमठ चमोली का रहना वाला है. जबकि, दूसरा पुष्कर सिंह बाछम बागेश्वर निवासी है. पुलिस ने आरोपियों की कार सीज कर दी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों युवक चरस देहरादून ले जा रहे थे. पकड़ी गई चरस की कीमत करीब 10 लाख आंकी गई है. पुलिस की इस कामयाबी पर एसपी अमित श्रीवास्तव में टीम को 2500 रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details